मैं वो आइना हूं

मैं वो आइना हूं 
सामने आये तो
तेरी सच्ची दिखा दो.
तेरे झूठ को मिटा दूं !

याह हकीकत है.
पास में हूं.
मैं तुझसे खफा हूं.
दुरियन शब्दों में ब्यान नहीं

मैं अपनी दुनिया बना दूं
किसी से मुझे शिकायत नहीं
मेरी गलती है 
इसको ठीक कर दिया!


जिंदगी है मेरी हर वक्त अपने लिए रख लिया।
दुखी हर वक़्त रहता था मगर कोई समझने वाला नहीं था.
दुख अब अपना सा लगता है साथ में खुशियां भी समझ लेती हैं

एक उम्मीद अपने आप से कर लेता हूँ
 बात से अपने आप से लड़ लेता हूं

Comments

Popular Posts